उत्तराखंड अपडेट
यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए आए दिन सड़कों पर बेतरकीब ढ़ंग से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। क्योंकि अब इन सब अपराधों के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। देश की शीर्ष अदालत के निर्देश पर सड़क सुरक्षा से संबंधित छह तरह के अपराध पर अब सीधे ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की तैयारी भी कर ली है।
आपकी बता दें कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जिन 6 तरह के अपराध पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी उनमें पहले परिवहन विभाग तीन माह के लिए लाइसेंस निलंबित करता था, लेकिन अब लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। इसके साथ ही एक वर्ष तक संबंधित चालक नया लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन भी नहीं कर सकेगा।
आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने बताया कि अब सर्वोच्च न्यायालय की ओर से अब इन अपराधों पर सीधे डीएल निरस्त किया जाएगा। अक्सर देखा गया है कि कई लोग चालान या जुर्माने के डर के बावजूद यातायात व परिवहन नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे चालकों के विरुद्ध परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। मोटर वाहन अधिनियम में केंद्र सरकार ने जो संशोधन किए हैं, उनमें दुर्घटना में चालक की गलती पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने का प्रविधान है। आरटीओ शर्मा ने बताया कि यही नियम उन चालकों पर भी लागू होता है, जिनकी वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
नहीं मिलेगा सुनवाई का मौका
आरटीओ ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने और बेलगाम गति व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों को लाइसेंस के विरुद्ध निरस्तीकरण की कार्रवाई में सुनवाई का अवसर भी नहीं दिया जाएगा। आरटीओ ने बताया कि दुपहिया पर हेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग करने पर लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने का नियम यथावत रहेगा।
इस तरह के अपराध पर होगी कार्यवाही
1-शराब पीकर वाहन चलाना
2-मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना
3-बेलगाम गति से वाहन चलाना
4-चौराहे-तिराहे पर रेड लाइट जंप करना
5-भार वाहन में ओवरलोडिंग करना
6-भार वाहन में यात्रियों का परिवहन करना
चैन स्नैचर गैंग व स्टंटबाजी पर लगेगी लगाम
शहर में सबसे बड़ी समस्या स्टंटबाजों को लेकर है,जो आए दिन सड़कों पर स्टंटबाजी कर दूसरों के लिए खतरा बने रहते हैं। जिनकी वजह से महिलाओं,स्कूली बच्चों व बुजुर्गो का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे स्टंटबाजों में बाइकर्स गैंग भी आता है जो न सिर्फ छेड़खानी बल्कि पर्स, मोबाइल व चेन लूट जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।