दैनिक बद्री विशाल
लक्सर/संवाददाता
लक्सर नगरपालिका क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पुलिस प्रशासन के साथ क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाई बेचने वाले मैडिकल स्टोर स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां पकड़ी।
मंगलवार को सुबह लक्सर नगरपालिका में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर दवाई व मैडिकल स्टोरों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग अभियान को देख मैडिकल स्टोर स्वामी व झोलाछाप चिकित्सकों मे हडकंप मच गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने चैकिंग के दौरान अभिषेक मैडिकल एजेंसी पर छापा मारा, जिसमें उन्होंने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की। साथ ही खन्ना मैडिकल स्टोर पर भी उन्होंने छापेमारी की। यहां से भी उन्होंने कापफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयों को बरामद किया। इसके अलावा पीके मैडिकल स्टोर पर भी उन्होंने जांच-पड़ताल की। ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई से कई मैडिकल स्टोर स्वामी अपने स्टोर बंद कर फरार हो गये। डीआई सभी बरामद प्रतिबंधित दवाईयों को अपने साथ लेकर कार्यालय आ गई तथा उनके सैम्पल जांच के लिए भिजवा दिये। चैकिंग अभियान के दौरान सीओ लक्सर अविनाश शर्मा, कोतवाल वीरेन्द्र सिंह नेगी, चौकी प्रभारी मनोज नोटियाल शामिल रहे। डीआई अनिता भारती ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।