चोरों ने दुकान से नकदी और सामान पर किया हाथ साफ, कैमरे में कैद हुई वारदात

Crime Haridwar Latest News Roorkee social

बबलू सैनी
रुड़की।
शहर के रामनगर में सोमवार की देर रात चोरों ने एक दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद दुकान के मालिक ने संबंधित थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा लिया है। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान से हजारों रुपए की नकदी और सामान पर से चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। उधर, चोरी की ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक रुड़की के रामनगर निवासी तिलक राज पिपलानी की राम मंदिर के सामने कंफेक्शनरी की एक दुकान है। बीती देर रात वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह होने पर कुछ लोगों ने उनको फोन करके दुकान में चोरी होने की सूचना दी, जिसके बाद दुकान मालिक तिलक राज ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इस दौरान दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनकी दुकान के गल्ले से लगभग चालीस हजार रुपए की नकदी और दुकान पर रखा कुछ सामान चोरी कर दिया है। इस मामले में एसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि पीडि़त व्यापारी और आसपास के दुकानदारों से जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जिसमें कुछ संदिग्ध घूमते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मामले में जल्द खुलासा करने का भी दावा किया। बता दें कि, रुड़की के रामनगर क्षेत्र में चोरी की वारदात का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चोरों ने इस क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें से कुछ घटनाओं का खुलासा तो पुलिस ने कर दिया है। जबकि कुछ मामलों में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *