हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन लोगों का ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है। जिसके बाद लोगों में वैक्सीन लगाने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है।
बता दें कि आज हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन लगाने के लिए घंटों बाद पहुंचे। जिसको लेकर सेंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। लोगों में स्वास्थ्य विभाग को लेकर नाराजगी देखने को मिली। वैक्सीन लगवाने पहुंचे ऐ युवक ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेमनगर घाट पर पहुंच गए थे। लेकिन पहले तो कोई भी वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद नहीं था। उसके बाद जैसे ही वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेकर कर्मचारी पहुंचे, तभी से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों को लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। धूप में लोगों को खड़े होने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर ऋषिकुल अस्पताल में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा अन्य सेंटरों का भी ऐसा ही हाल है।