हरित हरिद्वार बनाने के उद्देश्य से घर-घर पहुंचाए जाएगंे आयुर्वेदिक पौधे

Haridwar Health Latest News Roorkee social

हरिद्वार। हरिद्वार-रुडकी विकास प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्र ने आयुप्लांट अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पतंजलि योगपीठ के सहयोग से हरिद्वार के हर घर तक औषधीय गुणों वाले पौधे गिलोय, तुलसी और एलोवेरा के पौधों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
बुधवार को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्र ने 20 सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को पौधे बांटे। आयुप्लांट अभियान का मकसद हरिद्वार के हर घर तक औषधीय गुणों वाले पौधों को पहुंचाने का लक्ष्य है। आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव की इस अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभियान से निश्चित रूप से हरिद्वार हरित द्वार बनेगा। उन्होंने कहा कि ये अभियान सराहनीय है। इससे हरिद्वार का वातावरण काफी बेहतर हो जाएगा। वहीं हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव ललित नारायण मिश्र ने कहा कि 20 समाजसेवी संगठनों के सहयोग से उन्होंने आयुप्लांट अभियान की शुरुआत की है। जो अन्य पर्यावरण मित्र अभियान से जुड़ना चाहते हैं, वो आगे आएं और पौधारोपण करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करें। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि इस अभियान के तहत पौधे विभाग को देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अभियान से निश्चित ही धर्म नगरी हरी-भरी होगी। इससे जहां पेड़ पौधे लगने से वातावरण शुद्ध होगा, वहीं ऑक्सीजन की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है। इस दौरान लोगों को पौधे बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *