सड़क किनारे खड़े होकर टैंकर निकाल रहे गंदगी के गड्ढों का मलवा, प्रदूषण व स्वास्थ्य विभाग मौन

Crime dehradun Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
रुड़की नगर निगम क्षेत्र के साथ ही आस-पास के ग्रामीण इलाकों में सैफ्टी टैंकर गंदगी भरकर सड़क पर निकल रहे हैं और वह मौका देखते ही सड़क के किनारे पर गंदगी डाल रहे हैं। ऐसे स्थान पर इतनी बदबू फैल जाती है कि लोगों को वहां से नाक पर कपड़ा रखकर निकलना पड़ रहा हैं। स्थानीय समाजसेवी लोगों का कहना है कि यह टैंकर इस गंदगी को नियत स्थान पर डालने के बजाय सड़क किनारे डाल रहे हैं, इसके कारण आस-पास के इलाकों में बीमारी फैलने की आशंका पैदा हो रही हैं। कई बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में शिकायत की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। उक्त अधिकारी केवल अपने कार्यालय में बैठकर खानापूर्ति करने में लगे हुये हैं और ऐसे गलत लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई उनके द्वारा नहीं की जा रही हैं। साथ ही कहा कि कई बार उक्त सैफ्टी टैंकर चालकों को भी हिदायत दी गई कि वह लेट्रीन का गंदा मलबा ऐसे स्थान पर डालें, जहां कोई बस्ती न हो और लोग बीमारी से बच सके। लेकिन उक्त टैंकर चालक अपनी मनमानी करने पर तुले हुये हैं। इस सम्बन्ध में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व एसडीएम रुड़की को भी अवगत कराया गया हैं। एक ओर जहां सरकार के सख्त निर्देश हैं कि गंदगी को नियत स्थान पर डाला जाये, लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं हो रहा हैं और इस गंदे मलबे को बस्तियों के नजदीक डाला जा रहा हैं। जिसके कारण लोगों को सांस लेना भी दुभर हो रहा हैं। अब इनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा। इसी प्रकार रुड़की व उसके आस-पास के इलाकों के साथ ही जहाजगढ़, नन्हेड़ा अनंतपुर, भगवानपुर आदि क्षेत्रों में भी यही आलम हैं और दर्जनों की संख्या में टैंकर गंदगी को मौका देखते ही सड़क के पास डाल देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *