दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
अपना गन्ना मिल में सप्लाई करने के लिए भंगेड़ी महावतपुर, जलालपुर व टोडा कल्याणपुर गांव के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसान जब अपने गन्ने को मिल में लेकर जाते है तो उन्हें आर्मी के बेरिकेटिंग (एरिये) से होकर गुजरना पड़ता है। आर्मी क्षेत्र होने के कारण वहां तैनात आर्मी के जवान अक्सर इन गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को वहां से गुजरने पर रुकावट डालते है। आर्मी के जवानों द्वारा किसानों की गन्ने से भरी ट्राली को रोके जाने से परेशान ग्रामीण भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अफजल अली के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल से उनके कार्यालय में मिले ओर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अफजल अली ने जेएम को बताया कि गन्ना सीजन चल रहा है और किसानों के गन्ने की सप्लाई होने में आर्मी के जवान परेशानी बन रहे है, जिसके चलते ज्यादातर किसानों का गन्ना खेतों में ही पड़ा हुआ है और कुछ खराब भी होने लगा है। ऐसे में किसानों के सामने ओर ज्यादा परेशानी खड़ी हो गयी है। इस पर जेएम नमामि बंसल ने किसानों की समस्या को देखते हुए तहसीलदार को मोके पर भेजकर मामले की पूरी जानकारी ली। मौके पर पहुंचे तहसीलदार पंत ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि वास्तव में किसान रास्ते को लेकर बेहद परेशानी झेल रहे है। उन्होंने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट जल्द ही जेएम को सौंप देंगे। जेएम ने बताया कि जल्द ही किसानों को उनकी समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इस मौके पर परसराम सिंह पुंडीर, वाजिद उप प्रधान, आलम, फैय्याज, शमीम, दिलशाद, अफजाल प्रधान, इक़बाल, मोहम्मद आकिल उर्फ कल्लू, राजा उर्फ मुस्तकीम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।