हरिद्वार। विद्युत विभाग की कार्यशैली से नाराज किसानों ने रुड़की बिजलीघर का घेराव किया। साथ ही किसानों ने अधिकारियों को रवैय्ये में सुधार लाने की धमकी देते हुए ऑफिस में तालाबंदी की चेतावनी दी है। किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी किसानों और ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैं। सुविधा देने के बजाए उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि बिजली के बिलों में गड़बड़ी कर अधिक भार डाला जा रहा है। किसानों ने कहा कि यदि इस बार समस्या का समाधान और अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो दफ्तरों में तालाबंदी की जाएगी।
बता दें कि किसान नेता पदम सिंह रोड के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान रुड़की के मलकपुर चुंगी स्थित बिजलीघर पहुंचे, जहां किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।