हरिद्वार। सोमवार को सीपीयू द्वारा व्यापारी का चालान काटे जाने के दौरान हुई नोकझोंक मामले में पुलिस ने दस व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि सोमवार को हि बाईपास स्थित वन विभाग कार्यालय के समीप सीपीयू द्वारा व्यापारी का चालान काट जाने के दौरान कुछ व्यापारियों ने सीपीयू टीम का घेराव कर हंगामा किया था। चालान काटने का विरोध कर रहे व्यापारियों का कहना था कि शहरी क्षेत्र में चालान ना किए जाएं। इसके लिए पूर्व में पुलिस अधकारियों द्वारा व्यापारियों को आश्वासन भी दिया गया था। चालान काटने के दौरान व्यापारियों और सीपीयम के साथ कहासुनी और नोकझोंक हुई थी और व्यापारी अपनी गाड़ी ले गए थे। इस मामले में सीपीयू के उपनिरीक्षक पवन नौटियाल ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर स्कूटी मालिक करन और व्यापारी शरद अग्रवाल सहित आठ अन्य व्यापारियों पर सीपीयू टीम के साथ गाली गलौच, अभद्रता, धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालकर का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।