राजस्थानी लोक गीत, नृत्व व सितार वादन की प्रस्तुति पर झूमे श्रोता

art Education Entertainment Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। स्पीक मैके संस्था द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर मंे मनमोहक राजस्थानी लोकगीतों, नृत्यों की प्रस्तुति के साथ ही प्रसिद्ध सितार वादक ध्रुव वेदी के सितार वादन ने समा बांधा।
गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में प्रसिद्ध संस्था स्पीक मैके द्वारा बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रसिद्ध राजस्थानी लोक गायक उस्ताद अनवर खां एवं उस्ताद लतीफ खां ने अपने साथी कलाकारों भुट्टे खां, खेते खां, देने खां के साथ बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर सभी उपस्थित बच्चों एवं दर्शकों का मन मोहा। पधारो म्हारो देश, निमुड़ा निमुड़ा एवं दमादम मस्त कलंदर आदि गीतों को सुनकर बच्चों ने खूब तालियां बजाई तथा खुशी से झूमें। राजस्थानी लोक नृत्यागंनाओं राखी एवं रवीना ने कालबेलिया शैली में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए जिसमें सिर पर कई मटकों को संतुलित कर गिलासों पर नृत्य किया जिसे देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगलिया दबा ली और खूब तालियां बजाई।


अगली प्रस्तुति में भारत के प्रसिद्ध सितार वादक धु्रव बेदी ने सितार पर शास्त्रीय संगीत की कई विद्याओं की जैसे मिया की तोड़ी, राग खमाज की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें तबले पर शंकर ज्योति साइकिया ने संगत की। इस प्रस्तुति में सितार एवं तबले की जोरदार जुगलबंदी ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया तथा सभी उत्साह भर गए।
प्रधानाचार्य डा. अनुपम जग्गा ने सभी को बधाई देते हुए बताया कि स्पीक मैके संस्था द्वारा इस प्रकार के आयोजन वास्तव में सराहनीय हैं, जो उस्ताद अनवर खां एवं धु्रव बेदी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों से बच्चो को रूबरू कराकर विद्यार्थियों एवं विद्यालयों को अपनी स्वर्णिम शास्त्रीय एवं लोक सांस्कृतिक धरोहरों से जोड़ने का कार्य कर रहें हैं। उन्होंने सभी कलाकारों एवं स्पीक मैके के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन एवं आभार प्रकट कर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *