G20 में शिरकत करने पहुंचे विदेशी मेहमान;पंतनगर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

uttarakhand

आज मंगलवार से उत्तराखंड के रामनगर में होने वाली G20 सम्मेलन की शुरुआत हो गई। इसके लिए सम्मेलन मेे शिरकत करने आने वाले विदेशी मेहमान भी पहुंच गए। मेहमानों के स्वागत में कुमाऊंनी संस्कृति की झलक देखने को मिली। एयरपोर्ट पर महिलाओ ने मेहमानों के माथे पर टीका लगाकर व उत्तराखंडी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया।

बता दें कि G20 सम्मेलन की बैठकों में पहली बार उत्तराखंड को भी मेजबानी का अवसर मिला। यहां दो स्थानों पर बैठके होनी है j जिनमे पहली बैठक के लिए रामनगर पहुंचे 17 देशों के डेलीगेट्स का पंतनगर एयरपोर्ट पर उत्तराखंड की संस्कृति के साथ पारम्परिक तरीके से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान छोलिया नृत्य के साथ ही कुमाऊंनी संस्कृति की झलक देखने को मिली।

सड़कें हुई चकाचक

पंतनगर से इंदिरा चौक तक हाईवे को चकाचक बना दिया गया है। इसमें तरह-तरह के फूल लगा दिए हैं। इसी बहाने वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़े एनएच-87 का भी जीर्णोद्धार हो गया है। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कलक्ट्रेट के पास रेड लाइट के साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग बना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *