दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/ संवाददाता
फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में नकल करवाने के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कोचिंग संचालक समेत दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में अभियुक्त की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसएसपी सैंथिल अवुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि 16 फरवरी को अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में एक परीक्षार्थी ने ब्लूटूथ से नकल करवाने का आरोप लगाया था। इसके बाद मंगलौर कोतवाली में दो कोचिंग संचालकों समेत आठ लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में कोचिंग संचालक मुकेश सैनी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। साथ ही एक अधिकारी की भी गिरफ्तार हो चुकी है। वहीं इस मामले की जांच कर रही लक्सर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। टोडा कल्याणपुर निवासी आरोपी के पास से नकल में इस्तेमाल किया गया एक मोबाईल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी शाहनवाज पुत्र मुन्नू ने मुकेश सैनी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपी धनौरी के एक कॉलेज से एलएलबी कर रहा है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि प्रति अभ्यर्थी से नकल करवाने की एवज में चार से पांच लाख रुपए तय हुए थे। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अविनाश वर्मा सीओ लक्सर,अभिनव शर्मा उप निरीक्षक लक्सर, मनोज नोटियाल प्रभारी चौकी बाजार, कॉन्स्टेबल साबुद्दीन, हरि ओम, संजय, उत्तम, मनोज मलिक शामिल रहे।