बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कछुएं को काटकर उसके मांस व कीमती अंग को बेचने आए एक वन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से 30 किलो कछुएं का मांस, अंग व उपकरण बरामद किए गए।
बीते कल लक्सर थाना क्षेत्र के निरंजनपुर रायसी में बंगाली डेरा के पास खाली खण्डर में कछुए को मारकर उसके मांस व अंग को काट छाट करते एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा। मौके से करीब 30 किग्रा कछुए का मांस, अंग व 02 भाले व एक छुरी बरामद की गयी।
पूछताछ में पकड़े गए तस्कर की पहचान काम सिंह पुत्र मांगा निवासी निरंजनपुर बंगाली डेरा, लक्सर के रूप में की गई। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/39/51 के तहत कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आज गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।