हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में हवा में पिस्टल लहरा कर आवारागर्दी कर रहे कार सवार चार युवकों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली निवासी इन युवकों के पास से एक विदेशी पिस्तौल तथा चार कारतूस बरामद हुए हैं। यह चारों युवक न तो हरिद्वार आने का कोई वाजिब कारण बता सके और ना ही इनके पास पिस्टल का लाइसेंस था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध के मद्देनजर हरिद्वार में काफी सख्ती बरती जा रही है। जगह-जगह पुलिस तैनात है। रविवार को एक वाहन अलकनंदा होटल की ओर से प्रशासनिक मार्ग पर सीसीआर टावर की ओर जा रहा था। इस वाहन में आगे की ओर बैठा एक युवक हवा में पिस्टल लहरा रहा था। रास्ते मैं ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी ने जब वाहन को रोकने का इशारा किया तो ये वापस मुड़कर भागने लगे। इस पर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहन का पीछा कर उसको पकड़ लिया। कुछ दूरी पर पुलिस ने कार संख्या डीएल 5 सीआर 2866 में सवार सभी चारों आरोपियों को गिरªतार कर लिया। साथ ही कार भी जब्त कर ली। तलाशी लेने पर इन युवकों के पास से एक इटली की बनी हुई पिस्टल तथा चार कारतूस बरामद हुए। यह युवक न तो हरिद्वार आने का कोई वाजिब कारण बता सके। और ना ही इनके पास पिस्टल का लाइसेंस था। हरिद्वार में प्रवेश करने के लिए कोई अधिकृत अनुमति पत्र भी नहीं था। गिरफ्तार किए गए चारों युवकों में प्रवीण उर्फ सूर्या पुत्र नरेश कुमार मकान नंबर 19 गांव देवली खानपुर नई दिल्ली, शिवम पुत्र प्रेम सिंह निवासी आर 30 नेहरू नगर थाना लाजपत नगर दिल्ली, श्रवण उर्फ अक्षय पुत्र प्रेम शंकर शर्मा निवासी ए-117/02 देवली खानपुर दिल्ली तथा सुबेर सिंह पुत्र गुलबख्श सिंह निवासी डी 115 लाजपत नगर नई दिल्ली शामिल हैं। पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर युवकों को हिरासत में ले लिया।