कांवड़ चोरी होने से परेशान कांवडि़ए ने नहर में कूदकर दी जान

big braking Crime Latest News

कांवड़ चोरी होने से दुखी एक कांवडि़ए ने गंग नहर में अचानक छलांग लगा दी। गोताखोरों की मदद से नहर से कांवडि़ए का शव बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक कांवडि़या हरियाणा का रहने वाला था। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी। उसका नाम होशियार सिंह पुत्र महावीर सिंह था। वह कांवड़ में जल लेने हरिद्वार गया था। वहां से जल लेकर वह गंतव्य की ओर जा रहा था। गंग नहर पटरी पर लगे कांवड़ सेवा शिविर में उसने आराम किया। थोड़ी देर रुकने के बाद जैसे ही होशियार सिंह आगे जाने के लिए अपनी कांवड़ उठाने के लिए पहुंचा तो वहां न तो उसकी कांवड़ थी और न ही रुपए। इससे वह परेशान हो गया। उसने काफी हंगामा भी किया।
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की। इसके बाद अचानक उसने मेरठ के जानीखुर्द पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। यह देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। पीएसी व ग्रामीण गोताखोरों ने कांवडि़ए की नहर में तलाश की। उसका शव बरामद होने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
एसपी देहात ने बताया कि कांवडि़ए को बचाने के लिए काफी कोशिश की गई, उसे समझाया भी गया लेकिन उसका कहना था कि कोरोना की वजह से वो कांवड़ नहीं ला पा रहा था। अब मौका मिला तो उसकी कांवड़ चोरी हो गयी। एसपी देहात ने बताया कि कांवड़ तो कोई चोरी नहीं करेगा, हो सकता है कि वह कहीं दूसरी जगह अपनी कांवड़ रखकर भूल गए हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *