हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में पीली नदी में बन रहे पुल के निर्माण कार्य में जुटे चार मजदूर अचानक नदी में पानी आने से फस गए। जिसकी सूचना श्यामपुर पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद क्रेन की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पुलिस के मुताबिक सुबह 6 बजे पीली नदी के पुल निर्माण के कार्य कर रहे चार मजदूरों के नदी के टापू में फंसे होने की सूचना मिली। मजदूर रात को नदी के टापू पर सोए हुए थे। अचानक बरसात के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी मजदूर फंस गए। सूचना पर श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ व कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना के बाद भी खतरा बढ़ता देख पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन बुलवाकर सभी मजदूरों को सकुशल नदी से बाहर निकाला। नदी से बाहर आने पर सभी मजदूरों ने पुलिस को धन्यवाद दिया और जनता ने इस तत्परता के लिए पुलिस की सराहना की।
टापू पर फंसे मजदूरों के नाम सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान, निवासी खतोला, बरेली यूपी सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया, बरेली यूपी, फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली, यूपी व शोएब पुत्र हसनैन निवायी नगरिया, बरेली यूपी बताए गए हैं। थानाध्यक्ष अनिल चौहान से बरसात के मौसम में नदी के आसपास न जाने की सभी से अपील की है।