रेडक्रास ने किया ग्रीन हरिद्वार स्वच्छ हरिद्वार पखवाड़े का शुभारम्भ

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। इण्डियन रेडक्रास के सचिव, प्रोफेसर डा. नरेश चौधरी के संयोजन में हरेला लोकपर्व के उपलक्ष्य पर ग्रीन हरिद्वार स्वच्छ हरिद्वार संदेश को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा को रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा पौधा भेंटकर पखवाड़े तक चलने वाले विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत रेडक्रास स्वयंसेवक जन समाज को जागरूक करेंगे कि हर व्यक्ति को कम से कम दस पौधे रोपित करने हैं। उनकी वृक्ष बनने तक देखभाल भी स्वयं करनी है। इस अभियान के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में रेडक्रास स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाया कि ग्रीन हरिद्वार स्वच्छ हरिद्वार बनाने के लिये प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना होगा। अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ हरिद्वार बनाने के लिए हमें अपने घर, घर के आसपास एवं कार्य स्थल की तो साफ सफाई रखनी ही है साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि जो कूड़ा करकट हम अपने आसपास से साफ कर रहें हैं उसका निस्तारण निर्धारित उचित स्थान पर ही करें। तभी ग्रीन हरिद्वार स्वच्छ हरिद्वार का सपना सही मायने में साकार हो सकेगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी ने जनमानस को महसूस करा दिया है कि वातावरण में ऑक्सीजन कितनी महत्वपूर्ण है और ऑक्सीजन के संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रकृति तथा पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है। इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक नागरिक को पौधे अवश्य रोपित करने चाहिए एवं पौधारोपण के बाद उसके वृक्ष बनने तक पौधे की सिंचाई एवं सुरक्षा वृक्षारोपण कर्ता को स्वयं करनी होगी। रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी ने कहा कि मानव एवं प्रकृति एक दूसरे के पूरक है और हम परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से प्रकृति पर आश्रित हैं प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व सम्भव नहीं है। प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। धरती को हरा भरा रखने एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति जनसमाज को जागरूक होकर वातावरण को शुद्ध करने के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि हरेला लोकपर्व के उपलक्ष्य में ग्रीन हरिद्वार स्वच्छ हरिद्वार पखवाडा मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत सभी नागरिकों को जागरूक करते हुए हरिद्वार को स्वच्छ एवं हरा भरा करने के लिये विशेष रूप से प्रेरित किया जायेगा। कार्यक्रम में डा. नलिन्द, डा. अमन, डा. अवधेश, डा. भावना, डा. अंजलि, डा. वैशाली, डा. मनीष, डा. स्वपनिल, डा. उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, कमल गुजराल, पूनम, शैलजा, श्रीमती पूनम, पृथा बसु, आराधना सिंह, अभिषेक गुप्ता, निलाजंना सिंह, अनिरूद्ध नामदेव, तरूण चन्द्रा वैशाली, मेघा कोरी, प्रतीक्षा रावत, श्वेता, दीपक मंडल, दिपांशा, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, विजयपाल, अंकित कुमार, राहुल पाण्डेय  आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *