ऋषिकेश। नैनीताल से स्कोर्पियो कार में रखकर ऋषिकेश लाया गया 1.5 किलो गांजा व 300 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस मेे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशे की तस्करी रोकने में जुटी पुलिस टीम ने शनिवार मुखबिर की सूचना पर गढ़ी तिराहा श्यामपुर के पास एक स्कॉर्पियो कार नंबर UK06S3500 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार 4 व्यक्तियों के पास से पुलिस टीम को 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा एवं 300 लीटर कच्ची शराब मिली। चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। जहा सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम जयंत कुमार पुत्र मोहनचंद,हर्ष देव पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांधीपुरा थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर ,विक्रमजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कांधला हेमपुर थाना रामनगर जिला नैनीताल व गुरु बिंद सिंह उर्फ सोनू पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम तुगड़िया डाम थाना रामनगर जनपद नैनीताल बताया। पुलिस इन चारों का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।