गंगा पूजन के साथ हुई कुंभ की शुरूआत

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला संजय गुंज्याल ने बृहस्पतिवार को हरकी पैड़ी में महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिये मां गंगा, नौ ग्रहों एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात मेलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने मां मंशादेवी, मां चण्डीदेवी में भी पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज से महाकुम्भ मेला पूरी तरह नोटिफाई हो गया है। जिसके चलते मां गंगा की पूजा-अर्चना की गई और मां गंगा के आशीर्वाद से महाकुम्भ मेला सकुशल और निर्विघ्न संपन्न हो ऐसी कामना की गई। किसी तरह की दुर्घटना न हो, सभी लोग यहां पर आएं, आनंद से स्नान करें, अच्छे अनुभव लेकर जाएं और सब कुछ सकुशल हो।
मेलाधिकारी ने कहा कि महाकुम्भ मेला एक चुनौतीपूर्ण आयोजन रहा है, लेकिन एक टीम वर्क भी है, जिसमें सबको मिलकर काम करना है। जिसमें हमें श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों के साथ ही मीडिया से भी सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को एसओपी का पालन करना चाहिए। ताकि हम सुरक्षित व भव्य कुम्भ को निर्विघ्न सम्पन्न करा सकें। आज महाकुंभ के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं।
इस अवसर पर गंगा महासभा की ओर से आचार्य अमित शास्त्री ने गंगा सभा कार्यालय में मेलाधिकारी, पुलिस महानिदेशक, एसएसपी कुम्भ को गंगाजलि व प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ जन्मेजय खण्डूड़ी, अवधेश कौशिक, अनुराग शास्त्री सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *