हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिबड़ी में बुधवार की रात्रि एक बार फिर सड़क पर दो गुलदार घूमते हुए दिखाई दिए हैं। जिससे लोग दशहत में हैं। गुलदार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो बुधवार रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है। हरिद्वार में बीते कुछ सालों से मनाव और वन्यजीव के बीच संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में पथरी इलाके में हाथियों के एक झुंड ने दो लोगों को मार दिया था। वहीं विगत सप्ताह रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में झाड़ियों में एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वन्य जीव के हमले करने के कारण खून अधिक बह जाने से मौत की वजह सामने आयी। वहीं भेल क्षेत्र में एक माह से गुलदार की अलग-अलग स्थानों पर आमद दर्ज की गई है। जिस कारण लोग खासे भयभीत है। आलम यह है कि रात्रि में लोगों ने घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। खासकर टिबड़ी व भेल क्षेत्र में। लगातार वन्य जीवों के रिहायशी इलाकों में धमक के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है। वन विभाग द्वारा रानीपुर क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे व कैमरे भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके गुलदार वन विभाग के शिकंजे में नहीं आया। वहींु बुधवार की रात्रि टिबड़ी क्षेत्र में दो गुलदार देखे जाने के बाद से लोगों में भय और बढ़ गया है। टिबड़ी इलाका जंगल से सटा होने के कारण गुलदार व हाथियों की दस्तक यहां होती रहती है। इससे पहले भी गुलदार इस क्षेत्र में घूमते हुए देखे गए थे।