हरिद्वार। रोशनाबाद क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को फिर से अपना शिकार बनाया। घटना शुक्रवार देर शाम की है। बावजूद इसके वन विभाग की ओर से आदमखोर को की रोकथाम के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रोशनाबाद के आन्नेकी हेतमपुर गांव निवासी सुखराम 40 वर्ष को बीएचईएल पेट्रोल पंप के पास अपना शिकार बनाया। जिसके बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और घरों से निकलने में भी डर रहे हैं। इससे पूर्व गुलदार दो लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इसके साथ ही आए दिन क्षेत्र में गुलदार की रिहायशी क्षेत्रों में दस्तक लम्बे समय से बनी हुई है।
सुखराम की मौत का तब पता चला जब देर शाम मजूदरी करने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने सुखराम की तलाश की। काफी खोजबीन के बाद बीएचईएल क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों से सुखराम के कपड़े मिले। कुछ दूरी पर सुखराम की लाश मिली जो गुलदार ने आधी खाई हुई थी।सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि जल्द ही गुलदार को पकड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से सर्तक रहने की भी अपील की। बता दें कि सुखराम अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। इस घटना के बाद से लोगों में खासी दहशत है और वे घर से निकलने में भी डर रहे हैं।