हरिद्वार। अनलॉक 1 में राज्यों में शर्तो के आधार पर बाजारों को खोलने की छूट दी गई है। जिसमें मॉल, शराब की दुकान व अन्य दुकानें शामिल हैं। लेकिन इस बीच सरकार ने जिम और अन्य फिटनेस सेंटरों को खोलने के लिए कोई फैसला नहीं लिया है। जिससे नाराज हरिद्वार जिम एशोसिएशन की ओर से प्रदर्शन किया गया। जिम संचालकों ने सड़क किनारे एक्सरसाइज करनी शुरू कर दी। इन्होंने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द जिम सेंटरों को खोलने की अनुमति दे। इसको लेकर जिम संचालकों ने प्रेमनगर पुल के दोनों ओर खड़े होकर करसत कर अपना विराध जताया।
जिम एसोसिएशन के अध्य्ाक्ष ललित चंचल का कहना है कि सरकार द्वारा सभी दुकानें खोली जा चुकी हैं। लेकिन जिम नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि जिम खोलने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है जो कोविड-19 जैसे संकट के दौर में काफी सहायक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी जिम और अन्य फिटनेस सेंटरों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए, ताकि वे अपनी रोजी-रोटी भी चला सकें और लोग जिम करके खुद को फिट भी रख सकें। जिम स्वामी दीपक शर्मा ने कहा कि जहां एक तरफ मोदी सरकार फिट इंडिया की बात कर रही है तो दूसरी ओर राज्य सरकार फिट रहने के लिए खोले गए जिम सेंटर पर ताला लगाए बैठी है। सरकार ने अपने फायदे के लिए शराब की दुकानें तो खोल दी। लेकिन देश के नौजवानों को फिट रखने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है, जो की निदंनीय है। विदित कि इससे पूर्व जिले के 34 एसोसिएशन द्वारा इस मामले में जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे परेशान होकर उन्हें ये कदम उठाना पड़ा है। अब उन्होंने अनलॉक 1 में सरकार से जिम खोलने की मांग की है।