ट्रेवल्स व्यवसायियों ने प्रवासी यात्रियों को बांटा नाश्ता व भोजन

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। देश के कई प्रदेशों से से यहां आने वाले प्रवासियों के लिए गुरुवार को उत्तराखंड के ट्रेवल एवं टूर ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर नाश्ता, फल एवं पानी की व्यवस्था की गई। करीब 1200 यात्रियों को एसो. की ओर से नाश्ता करया गया तथा फल वितरित किए गए। एसो. के अध्यक्ष अभिषेक अहलुवालिया ने कहाकि प्रवासियों को यहां आने पर नाश्ता व खाने के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। प्रवासियों की इस परेशान को देखते हुए एसो. ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहाकि कोराना आपदा से मिल जुलकर ही निपटा जा सकता है। हमें आपदा के समय में एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। कहाकि भोजन सामग्री पाकर जहां प्रवासी संतुष्ट दिखायी दिए वहीं ऐसा. के सदस्यों को भी प्रवासियों के चेहरों पर खुशी देखकर अच्छा लगा। कहाकि इस प्रकार का सेवा कार्य अगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की सभी से अपील की। इस अवसर पर अरविंद खनेजा, अर्जुन सैनी, विजय शुक्ला, दीपक भल्ला, धर्मेन्द्र शर्मा, चन्द्रकांत शर्मा, अवतार सिंह, भीकराम राणा, पुष्परीत, बब्बल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *