धर्मनगरी:धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती;जगह जगह हुआ सुंदरकांड के पाठ का आयोजन

dharma Haridwar

हरिद्वार। हनुमान जयंती के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। जगह जगह सुंदरकांड का पाठ हुआ। भक्तों ने मन्दिरों मेे भजन-कीर्तन कर भंडारे का भी आयोजन किया।

गुरुवार हनुमान जयंती के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार के सभी मंदिर में भक्तों ने सुबह से ही पूजा-पाठ आरंभ कर दी। हनुमान जयंती पर एक दिन पहले ही मंदिरों को फूल मालाओं आदि से सजाया गया है। किसी ने हनुमान जी को चोला चढ़ाया तो किसी ने लड्डुओं का भोग लगाया।दिनभर भक्तों ने राम धुन के साथ ही हनुमान जी की भजनों के माध्यम से आराधना व उनकी भक्ति का गुणगान किया। इस दौरान मन्दिरों मेे दिनभर भक्तो का तांता लगा रहा।

जगह जगह हुआ सुंदरकांड का पाठ

हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरो में विशेष अनुष्ठान किए गए। कई जगह सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ। भक्तों ने अपने आराध्य श्रीराम के भजनों का गुणगान किया। इसके पश्चात आयोजकों की ओर से किए गए भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर हनुमान चालीसा का पाठ चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *