लघु व्यापारियों ने मांगे से संबंधि ज्ञापन श्रम मंत्री को सौंपा

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में अपनी 1 सूत्रीय को लेकर श्रम सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को लघु व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा।
देहरादून से रामनगर जाते समय रोडी बेलवाला में व्यापारियों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें ज्ञापन दिया। इस अवसर पर लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए वन एवं पर्यावरण, श्रम सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार के संरक्षण में लघु व्यापारियों को शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत राज्य भर में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र व गंगा के घाटों पर फूल, प्रसाद बेचने वाले लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन में स्थापित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी नगर निगम प्रशासन को संयुक्त रुप से उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहाकि किसी भी गरीब का यदि व्यवस्था के नाम पर शोषण किया जाता है तो संबंधित अधिकारी की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कुंभ मेला 2021 में सभी लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित किए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता के साथ प्राथमिकता के आधार पर सरकार की ओर से हर संभव लघु व्यापारियों की मदद के लिए सरकार की ओर से उचित प्रबंधन किये जाएंगे।
धर्मनगरी हरिद्वार आगमन पर श्रम सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के स्वागत के दौरान लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहाकि हरिद्वार नगर निगम की उदारता व लापरवाही के चलते धर्मनगरी हरिद्वार में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आज भी केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राज्य नगरीय फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन की दरकार है। उन्होंने कहा शीघ्र ही यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के लघु व्यापारियों की समस्या का निदान नहीं किया गया तो 20 जनवरी को स्ट्रीट वेंडर्स दिवस पर नगर आयुक्त के कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव किए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेन्द्र पाल, मंजू सिंह तोमर, नीतीश अग्रवाल, तस्लीम अहमद, जय सिंह बिष्ट, गौरव मित्तल, हरिओम चंदेलिया, दीपू मेहरा, अंकित ठाकुर, दारा सिंह, मोहित, प्रभात चैधरी, मोहनलाल आदि से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *