सरकार डेंगू से निपटने में पूरी तरह रही फेलः रावत

Haridwar Latest News Politics

सिटी मजिस्ट्रट कार्यालय पर कांग्रेस ने धरना देकर सरकार को घेरा
हरिद्वार।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहाकि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में महामारी का रूप ले चुके डेंगू को हल्के में लिया। जिस कारण कई लोगों को असमय काल का ग्रास बनना पड़ा। सरकार ने शुरूआती दौर से ही डेंगू से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहींे उठाए।
यह बात उन्होंने शनिवार को डेंगू को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित धरने पर पत्रकारों से वार्ता कते हुए कही।
भगवानपुर विधायक ममता राकेश के संयोजन में आयोजित धरने में हरीश रावत ने कहाकि डेंगू की जांच के लिए अस्पतालों में मशीनें तक नहीं हैं। ऐसे में डेंगू का पता कैसे लग सकता है। उन्होंने कहाकि चिकित्सालयों में चिकित्सकों का अभाव है। सरकारी अस्पतालों में कोई इंतजाम नहीं है। सरकार अपने में मस्त है और जनता डेंगू से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार पर डेंगू से निपटने में पूरी तरह से फेल साबित हुई।
विदित हो कि जनपद के भगवानपुर विधानसभा के गांव छापुर व सिकंदरपुर में डेंगू और अज्ञात बुखार के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी कारण भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने इस धरने का आयोजन किया था। इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहाकि सरकार को आम जनता की कोई चिंता नहीं है। सरकार का ध्यान तो केवल विपक्ष के नेताओं को सरकारी मिशनरी को दुरूपयोग कर विभिन्न मामलों में फंसाने का है। जिला पंचारयत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने भी सरकार की डेंगू को लेकर हीलाहवाली पर घेरते हुए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।
इस अवसर पर मेयर अनीता शर्मा, ओपी चौहान, डा. संजय पालीवाल, राव फरमान अली, दीपक जखमोला, अशोक शर्मा, नाथीराम, विधायक ममता राकेश समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *