कांग्रेसी विधायको ने प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए किया हंगामा;बैठक रही बेनतीजा

Haridwar political

*मजार धवतिकरण को लेकर सियासत तेज।

हरिद्वार। कांग्रेस विधायकों की जिलाधिकारी संग बैठक बेनतीजा रही। बैठक के दौरान हंगामा हो गया, जिसके बाद विधायक बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर आ गए। कांग्रेस नेताओं ने वहां जमकर हंगामा किया और प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसका विरोध करते हुए विधायक रवि बहादुर, विधायक फुरकान अहमद, विधायक ममता राकेश, विधायक विरेंद्र जाती, विधायक अनुपमा रावत जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से वार्ता करने पहुंचे।

विधायकों का आरोप है कि प्रशासन भाजपा सरकार के इशारे पर कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी ने स्वयं कार्यवाही से पूर्व मंगलवार तक का समय दिया था, किन्तु समय से पूर्व की मजार को तोड़ दिया गया। प्रशासन जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा। विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। एकाएक धार्मिक स्थलों के तोड़फोड़ की क्या आवश्यकता आ गई थी। कहा कि जब वार्ता के लिए समय दिया गया तो इतनी जल्दी क्या थी। लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के नाम तोड़फोड़ की जा रही है। वर्ष 2018 में भी इसी प्रकार चौड़ीकरण के नाम पर तोड़फोड़ की गई थी बाद में सड़क किनारे बिजली के पैनल लगा दिए गए।

इस दौरान एसडीएम के साथ भी उनकी नोकझोंक हुई। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरेशी, शहजाद कुरैशी, मकबूल कुरेशी, मुशर्रत गौड़ आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *