हरीश रावत ब्रिगेड ने हाथरस की घटना को लेकर योगी व मोदी का दहन किया पुतला

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

हरीश रावत ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष आकाश सक्सेना के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने हाथरस की घटना को लेकर रोष प्रकट किया और रामनगर स्थित ट्रांसफार्मर चौक पर पीएम मोदी व सीएम योगी का पुतला दहन किया।
इस दौरान हरीश रावत ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि आज देशभर में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है, एक ओर तो भाजपा सरकार का नारा है कि भाजपा की भय मुक्त सरकार, जबकि इसके उलट जनता में भय व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है और भाजपा के मुख्यमंत्री रामराज्य का बखान कर रहे है। जहां बहन- बेटियां सुरक्षित नहीं, वहां रामराज्य कैसे स्थापित हो सकता है। उन्होंने सरकार से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।
वहीं विधायक हाजी फुरकान अहमद ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा ओर कहा कि आज भाजपा सरकार में बहन-बेटियों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। चूंकि भाजपा सरकार में गुंडों व अराजकतत्वों का बोलबाला है। यूपी सरकार में कानून व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। वहीं महानगर अध्यक्ष आकाश सक्सेना ने कहा कि आज भाजपा सरकार में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार में गुंडों का बोलबाला है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम व पीएम मोदी का चौक पर पुतला दहन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *