हरिद्वार। जनपद में कोरोना के सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब जनपद हरिद्वार कोराना मुक्त हो गया है। शुक्रवार को अंतिम सातवें मरीज की रिपोर्ट भी नगेटिव आई थी।
हरिद्वार के कोरोना मुक्त होने पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेला चिकित्सालय की कोविड-19 यूनिट में पिछले कोरोना मरीजों की सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मियों और जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरोज नैथानी को माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी के नेतृत्व में आयोजित आभार और अभिनंदन कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की कोरोना से जंग में मेहनत की सराहना की गई और उनका आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहाकि हरिद्वार जनपद में कोरोना के कुल 7 मरीज पॉजिटिव आए थे, जिनमें से छह ठीक हो करके अपने घर लौट चुके हैं और अब बचे हुए आखिरी एक मरीज की भी एक रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। हरिद्वार जनपद इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास और सीएमओ डा. सरोज नैथानी के नेतृत्व में लगभग कोरोना पूर्णतः हरिद्वार जनपद से समाप्त हो चुका है। इस कारण भारतीय जनता पार्टी ने सभी चिकित्सकों का एवं उनकी टीम का आभार प्रकट किया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह ना करते हुए चिकित्सा कर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर हरिद्वार को सुरक्षात्मक स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। यह सभी सच्चे कोरोना योद्धा हैं।ं निश्चित रूप से सभी हरिद्वारवासी इनके आभारी हैं। मेला चिकित्सालय में इन सभी का आभार प्रकट करने वालों में भाजपा मंडल महामंत्री तरुण नैयर, राहुल शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि पवन त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, चंद्रकांत पांडे, अजीत कुमार, रंजना चतुर्वेदी, प्रीतम चौहान , मुकेश पुरी, मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी आदि उपस्थित रहे