हीरो मोटोकॉर्प ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये फस्र्ट रेस्पॉन्डर वाहन

Haridwar Health Latest News Roorkee social

हरिद्वार। मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हरिद्वार के सरकारी हॉस्पिटल को चार फर्स्ट रिस्पॉन्डर वाहन दान किये हैं। यह कदम कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ किए जा रहे राहत प्रयासों के लिए कंपनी की कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) की पहलों के एक हिस्से के रूप में उठाया गया है।
ये अनोखे और बहुपयोगी वाहन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के मरीजों तक पहुंचने में काफी मददगार साबित होंगे। इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को सुविधाजनक ढंग से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकेगा। इन फर्स्ट रेस्पॉन्डर वाहनों को हीरो मोटोकॉर्प की शक्तिशाली एक्घ्सट्रीम 200आर मोटरसाइकिलों पर एक एक्सेसरी के रूप में विशिष्घ्ट रूप से निर्मित किया गया है। ये फर्स्ट रेस्पॉन्डर वाहन फुल स्ट्रेचर से लैस है, जिसमें एक किनारे पर फोल्ड किए जाने लायक सिर को कवर किए जाने वाले हुड हैं। इस वाहन में आवश्यक मेडिकल उपकरण होते हैं। यह वाहन अलग की जानी वाली फर्स्ट-एड किट, ऑक्सीजन सिलिंडर, आग बुझाने वाले उपकरण और दूसरे सेफ्टी फीचर्स, जैसे एलईडी फ्लैशर लाइट्स, फोल्ड की जाने वाली बीकन लाइट्स, आपातकाल में इस्तेमाल किए जाने वाले पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और सायरन आदि से लैस हैं।
इस अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर, चीफ ह्युमन रिसोर्सेज ऑफिसर हेड कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलटी, हीरो मोटोकॉर्प विजय सेठी ने कहाकि कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपने सहयोग को जारी रखते हुये, हीरो मोटाकॉर्प ने विभिन्न राज्यों के अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को फर्स्ट-रेस्पॉन्डर व्हीकल प्रदान करने की एक बड़ी पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित मरीजों की मदद करना है।
हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट हेड मुकेश गोयल ने हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर को चार एफआरवी सौंपे। हीरो मोटोकॉर्प ने सरकारी अस्पतालों, पुलिस विभागों और अन्य एजेंसियों को 14 लाख मील्घ्स, 37,201 लीटर सैनिटाइजर्स, 30 लाख फेस मास्क और 29,000़ पीपीई किट्स दान किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *