हरिद्वार। कुंभ मेले के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए रविवार को हाई कोर्ट की टीम हरिद्वार पहुंची। इस दौरान टीम के साथ मेलाधिकारी दीपक रावत समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। हाई कोर्ट की टीम ने हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों में हुए कार्यों का निरीक्षण किया।
बता दें कि हरिद्वार से सचिन डबराल ने नैनीताल हाई कोर्ट में हरिद्वार कुंभ को लेकर कोरोना की गाइडलाइन और कुंभ के अधूरे कार्य को लेकर एक जनहित याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने निर्माण कार्यों की प्रगति जांचने के लिए एक कमेटी का गठन किया था। नैनीताल हाई कोर्ट की तरफ से गठित की गई कमेटी ने रविवार को हरिद्वार कुंभ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। हाई कोर्ट द्वारा गठित कमेटी हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, ठहरने के साथ ही पुल, सड़क, फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति व मेला क्षेत्र में कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था पर जिला जज हरिद्वार को 23 मार्च तक फोटोग्राफ के साथ स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी। जिस पर 24 मार्च को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।