हरिद्वार। भाग्योदय फाउंडेशन तथा शंकराचार्य परिषद के तत्वावधान में कल रविवार को प्रेस क्लब सभागार में हिंदू पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। देश में यह हिंदु पंचायत का नौवां आयोजन है ।इससे पूर्व आठ प्रमुख स्थानों पर पंचायत हो चुकी है यह जानकारी भाग्योदय फाउंडेशन के के संस्थापक अध्यक्ष राम महेश मिश्रा ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि यह पंचायत शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप की अध्यक्षता में होगी। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू पंचायत के माध्यम से जाति छोड़ो, हिंदु जोड़ो तथा जात पात की करो विदाई, हिंदू हिंदू भाई भाई के नारे के साथ हिंदू जागरण का कार्य किया जा रहा है। कहा कि वर्तमान में 8 हिंदू पंचायतों का आयोजन बल्लभगढ़, कोलकाता, रांची बलिया, मेरठ, दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर किया जा चुका है। हरिद्वार में आयोजित होने वाला हिंदू पंचायत नवां कार्यक्रम है। इसके बाद ऋषिकेश में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राम महेश मिश्र ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदू समाज को दबाया जा रहा है। समय की मांग है कि हिंदू भाई जात-पात के भेदभाव को छोड़कर एक साथ आए और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा ऐसा नहीं होने पर कश्मीर व केरल की भांति संपूर्ण भारत में हिंदुओं के अस्तित्व को खतरा हो सकता है। प्रेस वार्ता में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष हरी शास्त्री, प्रदेश संयोजक भूपेंद्र गौड, पं बंगाल अध्यक्ष राजकिशोर यादव, गुलशन चैहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।