फायरिंग मामले में पुलिस ने एक ओर दबोचा, अन्य की तलाश जारी

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आवास विकास में घर में घुसकर मारपीट एवं जान से मारने की नीयत से फायर करने के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में 30 जनवरी की रात घर में घुसकर मारपीट एवं जान से मारने की नीयत से फायर किए गए थे। जिस पर वादी विक्रांत पुंडीर की ओर से हमला करने वाले सात युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसमें पीयूष वर्मा, अंकुश सैनी, अर्पित, गौरव शर्मा, निशांत सहदेव व दो अज्ञात के नाम शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। टीम ने एक आरोपी निशांत सहदेव पुत्र नरेंद्र निवासी पनियाला को रेलवे फाटक से 3 फरवरी को देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी की है। मामले की जांच कर रहे गंगनहर कोतवाली के एसआई अजय शाह ने बताया कि मामले में अज्ञात में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज था जिसमें पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में सन्नी का नाम सामने आया था। अब सन्नी पुत्र नानकचंद निवासी लखनौता थाना झबरेड़ा को रामनगर ब्लॉक कार्यालय के समीप से तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस फरार अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज शर्मा, उप निरीक्षक विनोद गोला, अजय शाह, कॉन्स्टेबल बबलू, प्रीतम सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *