हिन्दुस्तान यूनीलीवर का एक करोड़ का सामान लुटने वाले दो गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। तमंचे के बल पर हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के 01 करोड़ से ऊपर कीमत के माल से भरे ट्रक को लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।
एसएसपी कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस को पतंजलि योगपीठ के पास नेशनल हाइवे पर ट्रक के ड्राइवर को बंधक बनाकर करीब 1 करोड़ रुपये की लूट के मामले में मनेश रमन रोडवेज ट्रांसपोर्टर सिडकुल की ओर से मुकद्मा दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को गठन किया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष बहादराबाद हरिद्वार व उप निरीक्षक महेन्द्र पुण्डीर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियांे की पूछताछ व पुराने अपराधियों का सत्यापन कार्यवाही की गयी। चौकी प्रभारी शान्तरशाह के नेतृत्व में विवेचनात्मक कार्यवाही व लेबर ट्रासपोर्ट आदि से पूछताछ की गयी। इसके साथ प्रभारी सीआईयू हरिद्वार के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज के डाटा संकलित किया गया और प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में घटनास्थल के आसपास स्थित प्रतिष्ठानों से सीसीटीवी डाटा का विश्लेषण किया गया। टीमों के संयुक्त प्रयास से रुड़की-मंगलौर नेशनल हाईवे के आसपास लगभग 1200 ट्रासपोर्टर व कम्पनी के कर्मचारियों से लगातार पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज के डाटा विश्लेषण के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची और लूटा गया माल बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि मुखबिर से हिंदुस्तान लीवर के माल से भरा ट्रक लूटने वाले आज अपना लूट के माल से भरा ट्रक लेने आ रहे हैं। जिसे उन्होंने बीझोली मंगलौर गांव के पास खंडहर पड़े गोदाम मंे छिपा रखा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सुनील व शैलेश को माल से भरे ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुनील के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया। बदमाशो ने पूछताछ मंे बताया की उनके द्वारा अपने तीन अन्य तीन साथियों रणधीर, सोनू व देवेंद्र के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पांचों लोगों ने 22 अक्टूबर की रात को लगभग 12 बजे पतंजलि के पास हाइवे पर एक ट्रक के ड्राइवर को तमंचा दिखाकर बंधक बना कर हिन्दुस्तान लीवर के माल से भरे ट्रक को हरिद्वार से रुड़की की तरफ जाते समय पतंजलि के पास लूट लिया था। फिर ट्रक ड्राइवर को बांधकर ट्रक में ही लिटा दिया तथा मंगलौर बिझोली गांव के पास खाली व खंडहर पड़े गोदाम मंे लूटे ट्रक को ले जाकर पहले से ही खड़े अपने ट्रक में माल को भर दिया। पुलिस की चैकिंग के डर से अपना ट्रक वहीं पर खड़ा कर दिया था। उन्होंने बताया कि तथा पुलिस को चकमा देने के लिए लूटे हुये ट्रक को वापस रुड़की से होते हुये मंगलौर बाईपास पर खड़ा कर दिया। आज जब वे चोरी को माल ले जाने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने घेराबंदी कर उनको पकड़ लिया। आरोपी सुनील उपरोक्त ने बताया कि उस पर कई थानो के मुकदमं दर्जे है। 19 सितम्बर 21 को कस्बा किरतपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब में एक सुनार के यहां अन्य साथियांे राजकुमार, इंद्रजीत,संतोष थापा द्वारा घर में घुसकर लूटपाट की गयी थी। जिसमंे भागते समय एक साथी राजकुमार की मृत्यु हो गयी थी।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि उम्र 49 वर्ष पुत्र मोहनलाल निवासी मादीपुर 528 जेजे कॉलोनी थाना पंजाबी बाग दिल्ली, सैलेश चौधरी उम्र 42 वर्ष पुत्र नगेंद्र सिंह निवासी ग्राम पुट्ठा पोस्ट परतापुर थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ.प्र. बताए। जबकि फरार आरोपियों के नाम रणधीर पुत्र डालचंद निवासी ग्राम पुट्ठा पो. परतापुर थाना टीपी नगर जिला मेरठ, सोनू पुत्र मूलचंद निवासी श्याटा अमृतसर पंजाब व देवेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ उ.प्र. बताए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 1 करोड़ का पूरा सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *