गणेश वैद
ऋषिकेश। नशा तस्करी के मामले में फरार आरोपी को दबोचने गई पुलिस टीम का आरोपी के परिजनों ने विरोध किया। भारी हंगामे के बाद अतिरिक्त फोर्स बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी की पत्नी व तीन बेटियों पर भी सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुचरण स्व० सुभाष निवासी 19,चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसी के चलते आरोपी लगातार पुलिस से बच रहा था। आज बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी गुरुचरण को दबोचने चन्द्रेश्वर नगर स्थित उसके घर पहुंची और आरोपी को दबोच भी लिया। इसी दौरान आरोपी ने आसपास के लोगों को इकठ्ठा कर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी की पत्नी व बेटियां भी आरोपी की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस टीम से भिड़ गई। आरोप है कि वह पुलिस टीम से धक्का मुक्की कर गाली गलौज करने लगी।
हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स बुलाई। सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश से एसएसआई उत्तम सिंह रमोला मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को हटाकर आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहा से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी की पत्नी शांति देवी व तीनों बेटियों सोनिया, सोनम व रानी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरुचरण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 47 मुकदमें दर्ज है जबकि उसकी पत्नी शांति पर 12 मुकदमें दर्ज है।