लक्सर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, पुलिस-प्रशासन मौन

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। लक्सर के खननगंगा और बाणगंगा क्षेत्र में लगातार अवैध खनन हो रहा है। सांझ ढलते ही अवैध खनन के लिए जेसीबी मशीनों का गरजना शुरू हो जाता है। पुलिस-प्रशासन इक्का-दुक्का वाहनों के चालान काटकर पीठ थपथपा रही है। वहीं, खनन माफिया क्षेत्र में बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं।
गौर हो कि लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा और बाणगंगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। बाणगंगा के अलावा वन विभाग और निजी नाप की भूमि पर किया जा रहा है। शाम ढलते ही यहां जेसीबी गरजने लगती हैं। स्थानीय निवासी आफताब का कहना है कि अवैध खनन के इस खेल में पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत जग जाहिर है। पुलिस व प्रशासन का संरक्षण खनन कारोबारियों को प्राप्त है। जिसके चलतें खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। रात में अवैध उपखनिज भरे ट्रक भर्राटा भरते साफ देखे जा सकते हैं। खनन के इस खेल में पूर्व में भीकमपुर चौकी व फेरूपुर चौकी के कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। समाजसेवी गोपाल द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। वहीं, एसडीएम वैभव गुप्ता का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन होता पाया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि क्षेत्र में भोगपुर, बालावाली, भिक्कमपुर, सुल्तानपुर, रायसी, बिशनपुर कुंडी, रामपुर रायघटी, नेहंदपुर, पचावली, प्रतापपुर आदि कई इलाकों में गंगा व बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *