देहरादून अपडेट
विदेश से भले ही कला धन नहीं आया हो लेकिन अपने देश के अंदर ही घरों,दफ्तरों आदि मेे भारी मात्रा में छिपाकर रखी गई नगदी अब भी पकड़ी जा रही हैं। हालांकि इस तरह के करोड़ों रुपए नगद मिलना कोई आश्चर्य पैदा नहीं करता क्योंकि हमारे देश में धनकुबेरों की कोई कमी नहीं लेकिन ऐसे मामलों तब हैरत मेे डालते है जब करोड़ों की नगदी किसी आम मामूली नौकरीपेशा या व्यापारी के घर से बरामद हुई हो।
दरअसल राजधानी देहरादून में एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर से पुलिस ने छापा मारकर एक करोड़ 70 लाख रुपये की नगदी बरामद की। अकाउंटेंट नकदी के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पाया और न ही उसके संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत कर सका। ऐसे में पुलिस ने नकदी जब्त कर ली और आगे की कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया। आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगा।
थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बाईपास चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल को फ्रेंड्स एनक्लेव स्थित एक घर में बड़ी मात्रा में नकदी रखे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने वहां पहुंचकर तलाशी ली तो आलमारी, बैग और एक दराज से कुल 1.70 करोड़ रुपये बरामद हुए। आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।
नकदी अधिक होने के चलते गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। उस समय अकाउंटेंट अपने पिता और परिवार के साथ घर पर ही था। उसके पिता भी अकाउंटेंट हैं। पिता का कहना था कि उन्होंने हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में मकान बेचा है और पैसा उसी का है। हालांकि, वह इसका कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जबकि बेटे ने उक्त रकम उस कंपनी की बताई जिसमे वह काम करता है।
हालांकि जिस तरह से आइपीएल मैच चल रहे हैं और कई जगह इन मैचों में सट्टेबाजी के मामले भी सामने आते रहे हैं उस देखते हुए पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। हालांकि, अब तक की जांच में सट्टेबाजी की पुष्टि नहीं हुई है।