बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को वार्ड नंबर 33 मालवीय नगर में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी राजेश कोठियाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान ऋषिकेश की पूर्व मेयर अनीता ममगाईं व भाजपा के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान सहित पार्टी के कई अधिकृत प्रत्याशी, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के अधिकृत कई पार्षद प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओ को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोश भरते हुए जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े मंथन के बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया। जिनमें पार्टी ने इस बार 45 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देकर ना सिर्फ मातृ शक्ति का सम्मान किया बल्कि उनके द्वारा पार्टी की निष्ठा से की गई सेवा का भी सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि आप इस ठंड में भी जिस लगन व मेहनत के साथ चुनाव में जुटे हुए है आपकी यह तैयारी देखकर लगता है कि भाजपा 2025 नहीं बल्कि 2029 की तैयारी कर रही है।
कार्यक्रम के पश्चात दैनिक बद्रीविशाल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार ऋषिकेश निगम में ना सिर्फ मेयर की सीट जीतेगी बल्कि पहले से अधिक सीटें हासिल कर अपना बोर्ड भी बनाएगी। वहीं राजनीति में शिक्षित होने की जरूरत पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में शिक्षित होना जरूरी है लेकिन प्रत्याशी की ईमानदारी व निष्ठा को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता।
दरअसल भाजपा के शंभू पासवान मेयर प्रत्याशियों में सबसे कम शिक्षित है, ऐसे में उनकी उम्मीदवारी पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रत्याशी के ऐलान में सिर्फ एक यही नहीं देखा जाता बल्कि प्रत्याशी की ईमानदारी, दृष्टिकोण व उसकी निष्ठा को भी परखा जाता है।