“रुड़की जिला बनाओ” की मांग को लेकर 4 अप्रेल को धरना प्रदर्शन करेगा लोजमो: सुभाष सैनी

big braking dehradun dharma Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के ‘रुड़की को जिला बनाओ’ सहित कई जनहित की मांगों को समर्थन में 4 अप्रैल को दिए जाने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर दोनों कोर्ट के अधिवक्ताओं ने अपनी ओर से लोजमो को भरपूर समर्थन का भरोसा दिया है।
लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने आज लोजमो से जुड़े अधिवक्ताओं को लेकर दोनों कोर्टो के अधिवक्ताओं से संपर्क कर रुड़की जिला बनाओ सहित कई मांगों को लेकर दिए जा रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किये जाने की अपील की। रुड़की जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर उत्तराखंड बार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य राव मुनफैत अली एडवोकेट, उत्तराखंड बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन चौधरी सुखपाल सिंह एडवोकेट, रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोमर, वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी धीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमदत्त गोदियाल, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक व वरिष्ठ अधिवक्ता फरमान त्यागी ने कहा कि लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की में एकमात्र ऐसा गैर राजनीतिक संगठन है, जो पिछले 15 वर्षों से रुड़की जिला बनाने की मांग को जोर शोर से उठाता आ रहा है। जन भावनाओं से जुड़ी रुड़की जिला बनाओ की मांग का पूरा अधिवक्ता समाज समर्थन करता है। सभी अधिवक्ताओं ने मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी को धरने में भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया। समर्थन देने वालों में लोजमो महिला मोर्चा अध्यक्षा एडवोकेट सरिता सैनी, प्रियंका माहेश्वरी, सुरेश माहेश्वरी, प्रेम सिंह सैनी, अनिल पुंडीर, पंकज सिंघल, रमेश चंद सैनी, संदीप यादव, उदयवीर सिंह यादव, नईम सिद्दीकी, फरमान त्यागी एडवोकेट, शिव शरण नाथ शर्मा एडवोकेट, फखरुद्दीन, चन्द्रभान सिंह सैनी, ममता त्यागी एडवोकेट, धीरज प्रताप सिंह, चौधरी कल्याण सिंह, गजे सिंह सैनी, अश्वनी सैनी आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *