बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव में जहां एक ओर राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जुटे है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नहीं है। वार्ड नं 48 चाकलान से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे निर्दलीय उम्मीदवार अमर सिंह ने मंगलवार को अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर अपने प्रचार अभियान को गति दी।
अपने कई समर्थकों व क्षेत्रवासियों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ चुनाव प्रचार को गति देने क्षेत्र में निकले अमर सिंह ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना पार्षद चुनती है तो वह क्षेत्रवासियों की समस्याओं को हल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा चाहे दिन हो या रात उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली किसी भी तरह की समस्या के हल के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति को वह सेवा का अवसर मानते है। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।