रुड़की/संवाददाता
सभी को यातायात और सुरक्षा नियमों के बारे में अपने शुरुआती समय से ही जानना चाहिये, जिससे बाद के जीवन में वो एक सुरक्षात्मक व्यवहार अपना सकें। आज रुड़की में यातायात पुलिस तथा जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन रुड़की के सौजन्य से सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी 2021) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से सम्बंधित बस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात के हैड कांस्टेबल सुशील कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस प्रदर्शनी के माध्यम से आजाद नगर रुड़की से शुरू होकर रामनगर, रामपुर चुंगी, बीएसएम तिराहा, गोल चौराहा पर बस प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों को मौखिक व पम्पलेट के जरिये सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी से आह्वान किया कि सभी लोग गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करें और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं तथा इससे बचाव के तरीकों एवं सड़क पर वाहन चलाते समय मनमानी करने पर जुर्माना एवं सजा के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क हादसों और चोट के मामलों की संख्या को कम करने के साथ ही सावधानी और सुरक्षित होने के लिये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये सड़क सुरक्षा बहुत जरुरी है। इसलिये सभी को सख्ती से सड़क यातायात लाईटों के सभी नियमों, नियंत्रकों और चिन्हों का अनुसरण करना चाहिये। सड़क पर साईकिल चलाने के दौरान बच्चों को ईयरफोन या गाना सुनने का कोई दूसरा यंत्र नहीं प्रयोग करना चाहिये। कार चलाने के दौरान सीट-बेल्ट या बाईक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने के लिये अभिवावकों को उन्हें वाहन चलाना प्रारंभ करते हुए सिखाना चाहिये। इन दौरान सभी लोगों ने यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ली।