दो आई वेल जलकूप का मेलाधिकारी ने किया शिलान्यास

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

195 लाख रुपये की आएगी लागत, तीस वर्षों तक मिलेगा लाभ
हरिद्वार।
कुंभ मेला 2021 में पेयजल आपूर्ति के लिए मेलाधिकारी दीपक रावत ने आई वेल, जल कूप, फाउंडेशन स्टोन की गुरुवार को गौरीशंकर द्वीप पर शिलान्यास किया। इस कार्य को पूरा करने के लिए 15 अगस्त तक का लक्ष्य कार्यदायी संस्था को दिया गया है।
गौरी शंकर द्वीप में आज विधिवत पूजा पाठ कर इस परियोजना का शिलान्यास किया गया। 195 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो आई वेल जलकूप पेयजल परियोजना से कुम्भ क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।


कुंभ मेला के लिये बनाये गए जलकूप की क्षमता एक घण्टा में 1.5 लाख लीटर होगी। इस परियोजना से 30 वर्षों तक कुम्भ क्षेत्र को लाभ मिलता रहेगा। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ,अधिशासी अभियंता जल निगम मो. मीसम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आई वेल, जल कूप के शिलान्यास के बाद मेलाधिकारी दीपक रावत ने गौरीशंकर द्वीप में शिलान्यास कार्य को देखते आसपास के आए गरीब बच्चों को गर्म कपड़े वितरित करने के साथ अल्पाहार कराया। जिसे पाकर बच्चे काफी खुश दिखायी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *