गणेश वैद
हरिद्वार। फौजी के घर से दो सप्ताह पूर्व हुए लाखों के जेवरात चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने चोरी हुए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहा से चारों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र निवासी अजय थलवाल पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह थलवाल ने बीती 17 जुलाई को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके घर में रखे सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए हैं। वारदात एक फौजी के घर होने व थाने से चंद कदमों की दूरी पर होने से पुलिस सकते मेे आ गई। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर उन तक पहुंचने का रास्ता बनाया। आज सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल रहे चार आरोपियों को पहाड़ी बस्ती रेलवे ट्रैक से हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें पकड़े गए आरोपियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी हुए जेवरात (सोने का हार, दो पेंडेंट,मांग टीका,गुलबंद, लेडीज,जेंट्स अंगूठी,मंगलसूत्र, झुमके व कई चंडी के जेवरात) भी बरामद कर लिए।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रोहतास नाथ उर्फ वासु उर्फ बोबा पुत्र सुमेंद्र नाथ,2 ललित नाथ उर्फ टिपरी पुत्र अशोक नाथ, 3- अभिषेक नाथ पुत्र सेवक नाथ व
4-अक्षय नाथ पुत्र सेवक नाथ समस्त निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।