ऑटो चालक को लूटने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने बीती देर रात ऑटो चालक को लूट कर भागे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक लूट की वारदात रविवार देर रात की है। ऑटो चालक पुनीत कुमार निवासी धीरवाली ज्वालापुर को शिवालिक नगर तिराहे के पास दो युवक मिले। दोनों ने पुनीत को धीरवाली जाने के लिए कहा। पुनीत दोनों को धीरवाली लेकर जा रहा था। तभी बाउंड्री गेट के पास अचानक ऑटो के सामने बाइक पर सवार एक युवक आ धमका। इसके बाद पुनीत ने ऑटो रोक दिया। तभी पीछे बैठे युवक ने तमंचा निकाला और पुनीत की कनपटी पर लगा दिया, जबकि दूसरे युवक ने गले पर गमछा डाल कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ऑटो में रखे 200 रुपये और मोबाइल लेकर बाइक से फरार हो गए। इसके बाद पुनीत ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने देरी किए बिना बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू की। बदमाश बाउंड्री गेट से होकर लूडो क्लब की ओर फरार होने लगे। तभी एक युवक ने पुलिस पर फायर किया। इस दौरान बदमाशों की बाइक भी स्लिप हो गई और वो नीचे गिर गए। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि तीसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम आकाश पुत्र विकेश और दिवाकर पुत्र सुनील निवासी नूरपुर बिजनौर बताया। फरार बदमाश का नाम विशाल है। तीनों रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बेगमपुर में किराए के मकान में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस के अलावा लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *