चोरी के जेवरात बेचने जा रहे दो आरोपी गिरफ्रतार

Haridwar Latest News

करीब एक माह पूर्व सिड़कुल में हुई चोरी का हुआ खुलासा
हजारों की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य समान बरामद
हरिद्वार।
करीब एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए सिड़कुल पुलिस ने दो आरोपियों को गिररफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लाखों के सोने-चांदी के जेवरात, हजारों की नगदी, गैस सिलेण्डर आदि बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि 06 अक्टूबर को अमित कुमार पुत्रा कुबाडी सिंह निवासी देवनगर रावली महदूद सिड़कुल ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि 12 सितम्बर को परिवार की गैर मौजूदगी में अज्ञात द्वारा घर का ताला तोड कर घरेलु सामान गैस सिलेण्डर, होम थियेटर, सोने-चांदी के जेवरात 20-25 हजार रूपये चोरी कर लिए। पुलिस ने तहरीर के आधर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालाते हुए तलाश शुरू की गयी। पुलिस ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए मुखबिरों को अलर्ट करते हुए उनकी भी मदद ली गयी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी ही थी कि गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर डैंसो चौेक से दो संदिग्धें को दबोचा गया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात, हजारों की साढे चार हजार की नगदी व एक गैस सिलेण्डर बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विकास उर्फ डीके पुत्र सुमन चंद निवासी ग्राम कस्यारा चरथावल मुजफ्रफरनगर यूपी हाल रावली महदूद सिड़कुल और विकास पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम नन्हेडा नहटौर बिजनौर यूपी हाल ईदगाह सलेमपुर रानीपुर बताते हुए खुलासा किया कि 12 सितम्बर को उन्होंने ही बंद मकान का ताला तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही सेे चोरी का अन्य समान भी बरामद कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात व गैस सिलेण्डर को बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बं​धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *