दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
सुनार की दुकान से सोने के आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का झबरेड़ा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। चोरी किये गये आभूषण व घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी भी बरामद की हैं। इसकी जानकारी देते हुए झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र शाह ने बताया कि आशीष कुमार पुत्र राजेश निवासी झबरेड़ा की बाजार में दुकान हैं। इस सम्बन्ध में वादी आशीष कुमार द्वारा एक मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया गया था। जिसमें दो युवकों द्वारा सोने के आभूषण चोरी करने की बात कही गई थी। इसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में लग गई। दरोगा देवेन्द्र कुमार पंत, कां. सोनू, नूरहसन व वादी आशीष आरोपियों की तलाश में लगे हुये थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 8 जनवरी को झबरेड़ा में सुनार की दुकान से चोरी करने वाले युवक रुड़की की ओर से नहर वाली रोड़ के रास्ते झबरेड़ा की ओर आ रहे हैं। इस सूचना को गम्भीरता से लिया और वादी आशीष को लेकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग करने लगे। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार होकर आये दो व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी दिखाते हुए मुड़कर भागने लगे तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और भागने का कारण पूछा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मनीष पुत्र जितेन्द्र व दीपक कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी नगला चीना बताया। साथ ही बताया कि मनीष ने झबरेड़ा में एक सुनार की दुकान से सोने की चैन व ओम चोरी किये थे। तलाशी लेने पर जेब से दो अदद चैन, तीन अदद लॉकेट पीली धातु बरामद हुई। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। पुलिस टीम मंे थानाध्यक्ष रविन्द्र शाह, दरोगा देवेन्द्र पंत, कां. सोनू, नूरहसन व कां. जितेन्द्र शामिल रहे।