हरिद्वार। जिला पंचायत की आज हुई बैठक में जमकर हंगामा हुआ। हालात यहां तक पहुंच गए की हाथापाई तक की नौबत आ गई। बीच बचाव कर दोनों पक्षों को बामुश्किल शांत किया गया।
बता दें कि बीते रोज पंचायत राज सचिव ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित कर दिया था। राव आफाक अली पर अनियमितता के आरोप लगे थे।
जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जांच के बाद कि गई संस्तुति पर राव आफाक अली को निलंबित किया गया। राव आफाक पर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितता के लगे थे आरोप। प्राथमिक जांच में सभी आरोप सही पाए गए।
आज जिला पंचायत में आयोजित बैठक में रावआफाक अली पहुंचे। जहां उन्हें निलंबित होने के कारण बैठक में हिस्सा लेने से मना किया। राव आफाक अली ने कहाकि यदि जिला पंचायत अध्यक्ष और अपर जिला सचिव उन्हें लिखित में यह देते है। कि उन्हें बैठक में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है तो वे बैठक छोड़कर चले जाएगंे। इस बात पर बैठक में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के कारण नौबत हाथापाई तक पहुंच गए। वहां मौजूद भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल व अन्यों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया।