रुड़की/संवाददाता
गौशाला-जीआईसी कॉलेज के पास जेएम ने छापेमारी करते हुए रेहड़ी पर छोले भटूरे बेचने वाले युवक की तलाशी ली, जिस पर उसके कब्जे से सिगरेट में पीने वाला सुल्फा व आसपास से अन्य नशीली सामग्री बरामद की। इसके बाद जेएम ने उक्त युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में युवक का चालान कर दिया।
जेएम नमामि बंसल ने बताया कि शहर में नशीली दवाओं व अन्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के क्रम में लगातार कार्रवाई की जा रही थी। आज एक सूचना पर जीआईसी कॉलेज के पास एक छोले भटूरे की रेहड़ी व दुकान पर छापेमारी की गई, इस दौरान रेहड़ी लगाने वाले युवक के पास से सुल्फा बरामद हुआ, जो स्कूली बच्चों को बिक्री किये जाने की सूचना मिल रही थी। इस दौरान उन्होंने दूसरी दुकान से पेपर रोल ओर नशे के इंजेक्शन व अन्य नशीली चीजें बरामद की। इसके बाद उन्होंने रेहड़ी लगाने वाले युवक को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया।
बताया गया है कि शहर में नशीली दवाओं व अन्य सामग्रियों की बिक्री को लेकर जेएम बेहद गंभीर है और उनके द्वारा लगातार छापेमारी भी की जा रही है। इसी कड़ी में एक सूचना पर जेएम ने आज यहां छापेमारी की। जिसके बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल बना रहा।