रुड़की/संवाददाता
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने आज कलियर के ग्राम बेड़पुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापेमारी की। राशन की दुकान बिना अवकाश व बिना सूचना के बंद मिली, जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को सील कर दिया। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कलियर के ग्राम बेडपुर में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की शिकायत उन्हें लगातार ग्रामीणों की ओर से मिल रही थी, जिस पर उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को इसकी जांच करने निर्देशित किया था, परंतु ग्रामीण लेखपाल की जांच से संतुष्ट नहीं थे, जिस पर उन्होंने स्वयं मौके पर जा कर राशन की दुकान की जांच की, जहां पर उन्हें मौके पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बंद मिली, दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का कोई सूचना पट्ट अवकाश का नहीं मिला। उन्होंने बताया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान घर के बाहर बनी एक दुकान पर चलाई जा रही है और घर में सरकारी सस्ते गल्ले का राशन भी रखा है, जिन्हें उनके द्वारा सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सरकारी राशन की दुकान में कई तरह की खामियां देखने को मिली। इस दुकान से ग्रामीणों को सरकारी दाम पर राशन मिलता है। लेकिन सरकारी राशन की दुकान के संचालक राशन वितरण और सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ जैसी धांधली करते है। जिससे सरकारी राशन की दुकानों से राशन की चोरी जैसे मामले सामने आते रहते है। दुकान को सीज करते हुए दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाही करने के आदेश दिए है।