हरिद्वार। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। जेपी नड्डा के दौरे का आज दूसरा दिन है। नड्डा ने आज दूसरे दिन ज्वालापुर के कड़च्छ मोहल्ले पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।
इस मौके पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। इसी संदेश के साथ हम सब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यह साबित कर दिया है कि उनका अधूरा मिशन नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे। बता दें कि आज जेपी नड्डा हरिद्वार के एक होटल में उत्तराखंड के सभी बीजेपी जिला पंचायत सदस्यों और नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद शाम को साधु-संतों के साथ भी एक कार्यक्रम प्रस्तावित है।